¡Sorpréndeme!

आंखों के रंग खोले दिल में छिपे राज, व्यवहार भी जान लें आज |Samudrik Shastra|

2022-03-31 34 Dailymotion

आंखें दिल के राज (eyes open character secrets) खोलती है. ये लाइन आपने बहुत बार सुनी होगी. आंखों के आकार (samudrik shashtra eyes) के साथ-साथे रंगों से भी इंसान के चरित्र यानी कि कैरेक्टर का पता लगाया जा सकता है. कहते भी हैं कि आंखें दिल की जुबान होती हैं. ऐसे में सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik shastra eyes) के अनुसार जानते हैं कि आंखें कौन-कौन से राज को दर्शाती हैं.